फंदे से लटकती मिली विवाहिता की लाश

415

गोरखपुर।बडहलगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहाल जलकर गांव निवासी संतराज की पत्नी सविता 25 वर्ष की लाश गुरूवार की सुबह फंदे से लटकती मिली। विवाहिता के मौत की सूचना पर मायके वाले भी पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Advertisement

उक्त गांव निवासी सैलाबी के पुत्र संतराज की शादी चार वर्ष पूर्व देवरिया जनपद के रूद्रपुर थानान्तर्गत बौराडीह निवासी रामइकबाल निषाद की पुत्री सविता से हुई थी। बुधवार की रात परिवार के लोग खाना खाकर अपने अपने कमरे में सोने चले गए। सुबह संतराज की आंख खुली तो सविता छत की कुंडी में साडी के फंदे से लटकती मिली।

मृत सविता की मौसेरी बहन किस्मती की भी शादी इसी गांव में हुई है। उसने इसकी जानकारी मायके वालों को दी। मायके वाले जब तक गांव पहुंचे इसी बीच पुलिस की मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के मायके वालों ने ससुरालियें पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाय है। पुलिस संतराज को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतका के बच्चे नहीं थे।