खजनी तिहरा हत्याकांड : इंस्पेक्टर मनोज राय को एसएसपी ने किया लाइन हाजिर..

499

गोरखपुर।

Advertisement

खजनी में हुए तिहरे हत्याकांड के बाद से पुलिस व प्रशासन काफी चौकसी में है उसी को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता ने इंस्पेक्टर खजनी मनोज राय को आज लाइन हाजिर करते हुए प्रदीप शुक्ला को प्रभारी निरीक्षक खजनी के पद पर तैनात किया। बताते चले कि कुछ दिन पूर्व खजनी में एक जमीनी विवाद को लेकर एक ही दिन 3 लोगों की हत्या हो गई थी जिसमें एक कांस्टेबल और एक उपनिरीक्षक पर इसके पहले कार्रवाई हो चुकी है वहीं आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इंस्पेक्टर को भी लाइन हाजिर कर दिया। वहीं पिपराइच इंस्पेक्टर सारनाथ सिंह को भी लाइन हाजिर करते हुए सुधीर सिंह को पिपराइच की जिम्मेदारी दिया तो पुलिस लाइन से दिलीप कुमार सिंह को तिवारीपुर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।