एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप के फाउंडर डॉ. अनुराग बत्रा बने “इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज” के सदस्य

279

दिल्ली। ‘एक्सचेंज4मीडिया’ ग्रुप के फाउंडर व ‘BW बिजनेसवर्ल्ड’ के चेयरमैन डॉ. अनुराग बत्रा को ‘इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज’ (International Academy of Television Arts & Sciences) का सदस्य चुना गया है। वह 60 से ज्यादा देशों के 900 से अधिक सदस्यों वाले ऐसे ग्रुप में शामिल हो गए हैं, जो दुनिया की अग्रणी टेलीविजन और मीडिया कंपनियों का प्रतिनिधित्व करती है।

Advertisement

डॉ. अनुराग बत्रा को मीडिया व टेलीविजन इंडस्ट्री में ‘एक्सचेंज4मीडिया’ की स्थापना करने, ‘एक्सचेंज4मीडिया’ को संस्थागत बनाने और मीडिया, टेलीविजन व डिजिटल से संबंधित डोमेन के लिए एक नया व अग्रणी प्लेटफॉर्म प्रदान करने के साथ-साथ 360 डिग्री में एक अग्रणी व प्रभावकारी संगठन बनाने में उनके योगदान के लिए पहचाना व उन्हें सम्मानित किया जाता है।

डॉ. अनुराग बत्रा ने संयोगवश एक नया सेक्टर और इंडस्ट्री बनायी है, जिसका इस डोमेन के सभी अन्य लोग सम्मान करते हैं और उसका अनुकरण करते हैं।

डॉ. अनुराग बत्रा के बारे में-

डॉ. अनुराग बत्रा एक आंत्रप्रेन्योर, राइटर, एंजेल इन्वेस्टर, टीवी शो होस्ट, राष्ट्रवादी व्यक्ति हैं, जिनका मानना है कि आप जिस किसी चीज में गहराई से विश्वास करते हैं, वह वास्तविक हो जाती है। डॉ. बत्रा एक्सचेंज4मीडिया समूह (exchange4media) के फाउंडर व एडिटर-इन-चीफ हैं, जो कई बड़े मीडिया ब्रैंड्स को मैनेज करते हैं, जिन्हें उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। डॉ. बत्रा ‘BW बिजनेसवर्ल्ड’ मीडिया समूह (www.businessworld.in) के चेयरमैन और एडिटर-इन चीफ भी हैं, जो शीर्ष सम्मानित बिजनेस मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है और सफलतापूर्वक अपने 44वें वर्ष पूरे कर रहा है।

डॉ. बत्रा ‘BW बिजनेसवर्ल्ड’ में हमेशा कुछ नया व इनोवेटिव करते रहते हैं। इस कंपनी को उन्होंने 2013 के अंत में अधिग्रहित किया था और पिछले कुछ सालों में ‘BW बिजनेसवर्ल्ड’ एक कंटेंट टेक मीडिया ग्रुप बन गया है और अपने भविष्यवादी दृष्टिकोण से भारत पर प्रभाव डाल रहा है।