गोरखपुर के सिटी हॉस्पिटल में जटिल 12 किलो के ओवेरियन सिस्ट का हुआ सफल ऑपरेशन

184

गोरखपुर। सिटी हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज रोड स्थित 46 वर्ष की महिला का ओवेरियन सिस्ट का जटिल ऑपरेशन किया गया। यह ऑपरेशन गोपालगंज ,बिहार की रहने वाली महिला का किया गया , जो पिछले लगभग तीन सालों से पेट दर्द ,पेट में भारीपन और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित थीं।

Advertisement

मरीज को अल्ट्रासाउंड करने पर पता चला की पेट में बड़ी सी सिस्ट है Iमरीज ने वहाँ कई डॉक्टरों से राय ली और मरीज को सिटी हॉस्पिटल ,गोरखपुर रेफर कर दिया गया।

सिटी हॉस्पिटल में सीटी स्कैन होने पर पता चला की मरीज के पेट में 25x 25 cm की सिस्ट है ,जिसका वजन लगभग 12 किलो था ,उसका ऑपरेशन डॉ अनामिका शुक्ला व उनकी टीम द्वारा सफलतापूर्व किया गया।

अस्पताल की स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ ,डॉ अनामिका शुक्ला ने बताया , “यह एक चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन था, लेकिन हमारी टीम की विशेषज्ञता और अत्याधुनिक उपकरणों के कारण हम इसे सफलतापूर्वक कर पाए। मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और तेजी से ठीक हो रही हैं।”डॉ अनामिका शुक्ला ने यह भी बताया की इस महिला के पहले भी दो बच्चे ऑपरेशन के माध्यम से हुए थे, जिसकी वजह से यह ऑपरेशन और भी चुनौतीपूर्ण था।

मरीज के परिजनो ने डॉ अनामिका शुक्ला व हॉस्पिटल की पूरी टीम को उनके उत्कृष्ट देखभाल और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।