सड़क हादसे में गोरखपुर के कांग्रेस महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी की मौत

1200

गोरखपुर कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी का बीती रात 12 बजे गाजीपुर-वाराणसी मार्ग पर बिरनों थाना अंतर्गत टोल प्लाजा बिरनो के पास कार दुर्घटना में निधन हो गया। कार में सवार पत्नी व दोनों बच्चियां चोटिल हैं, जिनका इलाज वाराणसी में चल रहा है।

Advertisement

आशुतोष, मूल रुप से बदरा के देवेंद्र त्रिपाठी व ककरही की शिक्षिका स्व. रामा त्रिपाठी के पुत्र थे। ककरही गांव में रामकृपाल शुक्ल के घर पर इनकी शिक्षा हुई थी। वो उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष एवं आचार्य नरेंद्रदेव इंटर कालेज लहसड़ी के क्लर्क पद भी थे। इसी के साथ कांग्रेस कमेटी गोरखपुर के महानगर अध्यक्ष का जिम्मा भी इनपर था।