दुकान के सामने खड़ी बाइक चोरी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

417

हाटाबाजार. गगहा थाना क्षेत्र के हाटाबाजार स्थित आदर्श इंटर कालेज के बगल मे दुकान के सामने खड़ी बाइक को दिन सोमवार को चोरी हो गई।

Advertisement
बाइक को मालिक के हवाले करती पुलिस

घटना की जानकारी होने के बाद गगहा पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए चौबीस घण्टे के अन्दर बाइक चोरी करने वाले चोर को पकडकर घटना का खुलासा किया ।
क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुराई के जलपहिया निवासी तेजबहादुर मौर्य पुत्र रामदुलारे मौर्य का दुकान हाटाबाजार स्थित आदर्श इन्टर कांलेज के बगल मे था ।सोमवार को तेजबहादुर मौर्य अपनी दुकान के सामने खडी करके गोरखपुर चले गये ।शाम को जब वह वापस आये तो गाडी दुकान के सामने नही थी ।मौके से ही तेजबहादुर सौ नम्बर पर फोन कर बाइक चोरी की घटना की जानकारी दिया ।मंगलवार की सुबह गगहा पुलिस को अज्ञात बाइक चोर के खिलाफ प्रार्थना प्रत्र दिया ।वही गगहा पुलिस ने मामले मे सक्रियता दिखाते हुए जांच किया तो तेजबहादुर के दुकान के बगल के दुकान मे लगा सीसीटीवी कैमरा को खंगाला तो बाइक को ले जाते समय कैमरे मे कैद हो गई थी। वही बुधवार की सुबह करीब साढे नौ बजे मुखवीर से सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय ,एस आई योगेश यादव ,कांन्सटेबल इन्दल यादव,दीपू कुंवर,अभय शंकर पाण्डेय,महेन्द्र सिह,हरिवंश,ने घेराबन्दी कर हाटाबाजार स्थित बडगो मोड से बाइक सहित चोर राजू पासवान पुत्र रामसिह पासवान निवासी शिवपुर ,हाटाबाजार को हिरासत मे लेकर मुकदमा दर्ज करके अभियुक्त को जेल भेज दिया ।