डॉ दंपति को धमकी देकर ₹10 लाख की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

387

गोरखपुर। डॉ सुनील कुमार गुप्ता सपरिवार 19 अक्टूबर को रात्रि में सीटी माल सिनेमा में मूवी देख रहे थे तभी एक अनजान नंबर 8172 9690 11 से उनकी धर्मपत्नी रंजना आर्य जो मैनेजिंग डायरेक्टर साई निरोग धाम के सामने रेलवे कॉलोनी गोरखपुर में कार्यरत हैं के मोबाइल नंबर 94 156 91 281से फोन व व्हाट्सएप करके ₹10 लाख की रंगदारी मनी के रूप में मांगी गई थी रंगदारी मांगने वाला शमीम अहमद पुत्र नसीम निवासी रानीपुर थाना पुरंदरपुर जिला महाराजगंज को कैंट पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया
कैंट थाना अंतर्गत ही दुर्गा पूजा के दिन बच्चों के विवाद में क्षीनक निषाद निवासी न्यू टेलीफोन कॉलोनी रुस्तमपुर थाना कैंट की हत्या कर दिया गया था जिसे कैंट पुलिस द्वारा मनीष पुत्र नेबु लाल व विक्की पुत्र सिपाही तथा नवमीनाथ चौहान पुत्र मदन चौहान को कैंट पुलिस द्वारा हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया
पुलिस लाइन सभागार में क्षेत्राधिकारी कैंट प्रभात राय ने प्रेस वार्ता कर उपरोक्त जानकारी दी

Advertisement