कैंट पुलिस ने चोरों के बड़े गिरोह का किया पर्दाफाश 5 चोर समेत 46 मोबाइल सेट बरामद

483

गोरखपुर। कैंट पुलिस ने मोबाइल चोरों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया 5 मोबाइल चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 86 मोबाइल सेट बरामद किया।
बरामद किये गए इन 86 मोबाइलों में से 37 मोबाईल ट्रेस किये जा चके हैं जिनमे चार अलग अलग दर्ज मुकदमों के माध्यम से गायब/चोरी हुए मोबाइलों को भी रिकवर किया गया। इनमें से एक मुकदमा कैंट थाने में एक खोराबार थाने में जबकि दो ऑनलाइन दर्ज मुकदमें शामिल हैं। उपरोक्त जानकारी कैंट थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में सीओ कैंट प्रभात राय ने दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त झारखंड से आकर गोरखपुर शहर में किराए का मकान लेकर पिछले 2 माह से रह रहे थे और शहर के विभिन्न क्षेत्रों जैसे सब्जी बाजार, माल, मंदिर, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर आम लोगों से मोबाइल चोरी एवं लूट की वरदात करते थे । सीओ कैंट ने बताया कि इस संबंध में कार्रवाई करने वाली टीम को एसएसपी गोरखपुर द्वारा नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई।

Advertisement