मोबाइल की दुकान को चोरों ने बनाया निशाना।

1384

गोरखपुर।कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री चौक पर बीतीरात मोबाइल के दुकान का ताला तोड़कर चोरो ने बड़ी घटना को अंजाम दिया।

Advertisement

दुकान मालिक ने बताया की 35 लाख का माल कल ही मंगवाया गया था किमति मोबाइल और अन्य कैश 50 हजार रुपये पर भी चोरो ने किया हाथ साफ किया।

घटना नगर निगम चौकी से महज कुछ ही दूरी पर और एसएसपी कार्यालय और जिलाधिकारी कार्यालय के ठीक सामने इससे पता चलता है कि कोतवाली पुलिस और नगर निगम चौकी इंचार्ज कितना सजग है और चोरों का हौसला कितना बुलंद है कि दो दो आला अधिकारी के कार्यालय के सामने इतना बडी चोरी की घटना हो गयी और किसी पुलिस कर्मी को भनक तक नही चला मुख्यमंत्री के शहर का पुलिस के चौकी के बगलमे और शहर के मुख्य चौक हुई एक बड़ी वारदात पुलिस की ढुलमुल रवैया का एक सबूत भी है