Advertisement
ओंकार ओझा बड़हलगंज। क्षेत्र के रामजानकी राजमार्ग स्थित पटनाघाट-कपरवार उग्रसेन सेतु सोमवार को चारपहिया वाहनों के लिए खोल दिया गया है।
बता दे कि उग्रसेन सेतु अट्ठाइस सितम्बर की रात क्षतिग्रस्त हो गया था।
Advertisement
मौके पर पहुंचे राजमार्ग के अधिकारियो ने पुल के दोनो तरफ दिवाल चलवाकर बड़े वाहनों का आवागमन बंद करा दिया था। जबकि अट्ठारह अक्टूबर को पुल की मरम्मत शुरू होने पर सभी प्रकार के वाहनों पर अधिकारियों ने रोक लगा दी थी। पुल मरम्मत के 21 दिन बाद सोमवार को चार पहिया वाहनों के लिए पुल पर आवागमन बहाल कर दिया गया है।
ट्रकों व ओवर लोड वाहनों के लिए अभी पुल पर रोक लगाई गई है। चौकी इंचार्ज घनश्याम यादव का कहना है की चार पहिया वाहन स्कूली बस, छोटी बसों का आवागमन चालू कर दिया गया है। जबकि ट्रक सहित बड़े वाहनों का आवागमन पन्द्रह दिन तक प्रतिबंधित रहेगा।
Advertisement
Advertisement