यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए एसपी ट्रैफिक ने लोगों को दिया प्रशस्ति पत्र

369

गोरखपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय छात्रों ने 24 अक्टूबर को यातायात नियंत्रण दिवस के रूप में चेतना 13 पर मनाया गया। जिस के मुख्य अतिथि एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा रहे। जिनकी उपस्थिति में यातायात नियम का पालन करने वाले लोगों को जागरूकता पत्र दिया गया साथ ही जिन लोगों ने हेलमेट पहना हुआ था उन्हें गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर केशव सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने यातायात का पालन ना करने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है जिसको देखते हुए छात्रों ने यातायात जागरूकता का कार्यक्रम चलाएं।

Advertisement

इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने कहा कि यदि आप फूलों की तरह मुस्कुराना चाहते हैं तो हेलमेट पहने और यातायात नियमों का पालन करें और जिन लोगों ने हेलमेट पहना हुआ है उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया । इस अवसर पर डॉक्टर अमित उपाध्याय प्रदीप कुमार शैलेश दुबे अभिषेक प्रताप सिंह प्रवीन कुमार अंकित कुमार तान्या सिंह प्राची शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।