जेल में हुए दंगे के मामले में 250 से ज्यादा कैदियों पर एफआईआर

344

गोरखपुर: शुक्रवार को गोरखपुर के जेल में हुए दंगे के मामले में 250 से ज्‍यादा बंदियों पर शाहपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इनमें से 21 नामजद हैं। इस पूरे मामले की जांच शुरू हो गई है।

Advertisement

गौरतलब है कि शुक्रवार को दो कैदी अदालत में पेशी के दौरान आपस में भिड़ गए,इस दौरान दोनों कैदियों के समर्थक कैदी भी आ गए और फिर कैदियों का यह झुंड दो गुटों में बंट गया।मामला ज्यादा गर्म हो गया जिसके बाद जेलर मौके पर पहुंच गए,कैदी उनके साथ भी तथापाई करने लगे जिसके बाद जेलर चोटिल हो गए।

हालांकि आज डीआईजी जेल जांच के लिए पहुंच गए हैं, इस समय जेल में हालात काबू में हैं। एडीएम सिटी भी आज अपनी जांच शुरू करेंगे। इससे पहले शुक्रवार सुबह लगभग 6 बजे जेल के अंदर हुए बवाल में कैदियों ने एक गाड़ी भी जला दी और पेड़ पर चढ़कर पुलिसकर्मियों पर ईंट-पत्थरों से हमला किया था। जानकारी मिलने के बाद भारी पुलिस बल के साथ एडीएम और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे। हालात बेकाबू होने के बाद कई थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया गया है।