झाड़ियों में बिलखता मिला नवजात शिशु,सुचना मिलने पर पहुंची पुलिस

465

महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के गांव इनायतनगर में स्टेशन रोड बदलबाग रोड पर स्थित पुल के पास की झाड़ियों से बीती रात करीब 9 बजे एक नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी, जिसे स्थानीय लोग सुनकर शोर मचाने लगे,उनके शोर पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो झाड़ियों के बीच एक नवजात शिशु रो रहा था। एक मासूम बच्चे को बिलखते हुए देख उसी गांव की रहने वाली एक महिला ने शिशु के सिर पर ममता का आँचल रखा।

Advertisement

ग्रामीणों ने मामले की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस को सूचना दिया जिसके बाद 100 नम्बर की पुलिस मौके पर पहुंची और शिशु को फ़ौरन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले जाया गया।

इस मामले में थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय ने बताया की थाना क्षेत्र के गांव इनायतनगर के पास की झाड़ियों में फेंका गया एक लावारिस नवजात शिशु मिला है। अस्पताल में इलाज के बाद नवजात शिशु को चाइल्ड लाइन भेजने की कार्यवाई में पुलिस लगी हुई है।