डीडीयू यूनिवर्सिटी की ई पाठशाला में आने लगे विद्यार्थी

525

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में कोरोना संकट के बाद शुरू हुई ई-पाठशाला में विद्यार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 29 मार्च को विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर इसकी शुरुआत की थी और बुधवार की शाम 6 बजे तक इस पेज पर 2,000 से अधिक हिट हो चुके थे।

Advertisement

आज से इस पेज पर बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन यानी बीबीए से संबंधित e-content भी उपलब्ध करा दिए गए हैं ।

यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के ई पाठशाला एवं नेशनल मिशन ऑन एजुकेशन थ्रू आई सी के समन्वयक प्रो हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया की अब तक 5 पाठ्यक्रमों के 100 से ज्यादा विषय सामग्री ई पाठशाला में उपलब्ध कराई जा चुकी है।

उन्होंने बताया की 29 मार्च को स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर और स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के साथ-साथ प्री पीएचडी कोर्स वर्क की विश्व विद्यालय के अध्यापकों द्वारा उपलब्ध कराई गई विषय सामग्री उपलब्ध कराई गई थी।

31 मार्च को B.Ed पाठ्यक्रम से जुड़ी हुई पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध कराई गई और आज से बीबीए से संबंधित पाठ्य सामग्री भी विद्यार्थियों की सुविधा के लिए उपलब्ध करा दी गई है।

उन्होंने बताया कि अब तक पर्यावरण विज्ञान भौतिकी गणित बायो टेक्नोलॉजी अर्थशास्त्र संस्कृत इलेक्ट्रॉनिक्स मनोविज्ञान आपदा प्रबंधन रक्षा अध्ययन अंग्रेजी हिंदी वाणिज्य वनस्पति शास्त्र और कंप्यूटर साइंस विषयों के ई कंटेंट ई पाठशाला के अंतर्गत उपलब्ध करा दिए गए हैं।

प्रो सिन्हा ने बताया कि संतोषजनक बात यह है की विद्यार्थियों की बड़ी संख्या लगातार ईस सामग्री से लाभान्वित हो रही है । बुधवार की शाम तक 2,000 से अधिक लोग इस वेब पेज को हिट कर चुके थे।

इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के केंद्रीय ग्रंथ आले ने प्रसिद्ध प्रकाशन संस्था पीयरसन के साथ मिलकर विद्यार्थियों के लिए ई लाइब्रेरी की जो सुविधा उपलब्ध कराई थी उस पर विद्यार्थियों द्वारा अब तक 70 पुस्तकें डाउनलोड की जा चुकी है ।