फिल्म गुलाबो सिताबो में फातिमा बेगम का किरदार निभाने वाली और देश की पहली महिला RJ फारुख जाफर नहीं रही

549
Advertisement

नई दिल्ली। बॉलीवुड से शुक्रवार रात एक दुखी करने वाली खबर आई है। फेमस एक्ट्रेस फर्रुख जाफर का लखनऊ में 89 साल की उम्र में निधन हो गया।

Advertisement

फर्रुख ने रेखा की फिल्म ‘उमराव जान’ से लेकर अमिताभ बच्चन की ‘गुलाबो सिताबो’ तक में अपने किरदार से दर्शकों को प्रभावित किया था.

फर्रुख जाफर बीते पांच अक्तूबर से लखनऊ के सहारा अस्पताल में भर्ती थीं। उनके निधन में जानकारी उनके रिश्तेदार ने दी।

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक फर्रुख जाफर के नाती शाज अहमद ने जानकारी दी कि उनकी नानी का मस्तिष्काघात के चलते आज शाम सात बजे गोमतीनगर के विशेषखंड स्थित आवास पर निधन हो गया।

शाज अहमद के मुताबिक शनिवार को सुबह 10 बजे ऐशबाग स्थित कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्दे खाक किया जाएगा।

फर्रुख जाफर को फिल्म गुलाबो सिताबो में उनके इस जबरदस्त किरदार के लिए फिल्म फेयर अवार्ड मिला था।

Advertisement

देश की पहली महिला RJ थी फारुख जाफर

फर्रुख जफर जौनपुर के शाहगंज क्षेत्र के चकेसर गांव में पैदा हुई थीं, पर वह लखनऊ में ऐसी रची-बसी कि यहीं की होकर रह गईं.

उन्हें आकाशवाणी में उद्घोषक (Announcer) की नौकरी भी मिली और वह देश की पहली महिला RJ बन गई थीं.

Advertisement

फर्रुख का विवाह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व विधान पार्षद एस एम जफर (S. M. Zafar) के साथ हुआ था.

फिल्म उमराव जान से की शुरूआत

उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1981 में रिलीज हुई फिल्म उमराव जान से की थी जिसमें वे अभिनेत्री रेखा की मां के किरदार में नजर आई थीं। फर्रुख ने स्वदेश’, ‘सुलतान’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’, ‘गुलाबो सिताबो’ और ‘पीपली लाइव’ समेत कई फिल्मो में उन्होंने अभिनय किया था। प

Advertisement

Advertisement