नई दिल्ली। बॉलीवुड से शुक्रवार रात एक दुखी करने वाली खबर आई है। फेमस एक्ट्रेस फर्रुख जाफर का लखनऊ में 89 साल की उम्र में निधन हो गया।
फर्रुख ने रेखा की फिल्म ‘उमराव जान’ से लेकर अमिताभ बच्चन की ‘गुलाबो सिताबो’ तक में अपने किरदार से दर्शकों को प्रभावित किया था.
फर्रुख जाफर बीते पांच अक्तूबर से लखनऊ के सहारा अस्पताल में भर्ती थीं। उनके निधन में जानकारी उनके रिश्तेदार ने दी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक फर्रुख जाफर के नाती शाज अहमद ने जानकारी दी कि उनकी नानी का मस्तिष्काघात के चलते आज शाम सात बजे गोमतीनगर के विशेषखंड स्थित आवास पर निधन हो गया।
शाज अहमद के मुताबिक शनिवार को सुबह 10 बजे ऐशबाग स्थित कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्दे खाक किया जाएगा।
फर्रुख जाफर को फिल्म गुलाबो सिताबो में उनके इस जबरदस्त किरदार के लिए फिल्म फेयर अवार्ड मिला था।
देश की पहली महिला RJ थी फारुख जाफर
फर्रुख जफर जौनपुर के शाहगंज क्षेत्र के चकेसर गांव में पैदा हुई थीं, पर वह लखनऊ में ऐसी रची-बसी कि यहीं की होकर रह गईं.
उन्हें आकाशवाणी में उद्घोषक (Announcer) की नौकरी भी मिली और वह देश की पहली महिला RJ बन गई थीं.
फर्रुख का विवाह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व विधान पार्षद एस एम जफर (S. M. Zafar) के साथ हुआ था.
फिल्म उमराव जान से की शुरूआत
उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1981 में रिलीज हुई फिल्म उमराव जान से की थी जिसमें वे अभिनेत्री रेखा की मां के किरदार में नजर आई थीं। फर्रुख ने स्वदेश’, ‘सुलतान’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’, ‘गुलाबो सिताबो’ और ‘पीपली लाइव’ समेत कई फिल्मो में उन्होंने अभिनय किया था। प