चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता आईपीएल 2021 का खिताब जानिए कितनी मिलेगी विजेता टीम को इनामी राशि

471

नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स ने चौथी बार इंडियन प्रीमियर लीग 2021का खिताब अपने नाम कर लिया है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताबी मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को 27 रनों से हरा दिया।

Advertisement

दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 192 रन बनाए। जवाब में कोलकाता की टीम 9 विकेट खोकर 165 रन ही बना पाई।

— IndianPremierLeague (@IPL) October 15, 2021

कोरोना से हुई थी इनामी राशि मे कटौती इस सीजन भी दी जाएगी पिछले साल जितनी इनामी राशी

पिछले साल जब मार्च में कोरोना वायरस तबाही फैला रहा था, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऐलान किया था कि आईपीएल 2020 के विजेता और रनर-अप टीम की इनामी राशि में 50 प्रतिशत कटौती की जाएगी।