लॉकडाउन में घूमने के लिए बना फर्जी डॉक्टर, पुलिस ने सिखाया सबक

499

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर हंगामा बरपा हुआ है। नरेंद्र मोदी सरकार ने देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया हुआ है। इस बीच जरूरी सामान के लिए ही अनुमति दी जा रही है और सभी से अपील की जा रही है कि वे घरों में ही रहें, सड़कों पर निकलने से बचें, लेकिन कुछ लोग आदेशों की धज्जियां उड़ाते देखे जा रहे हैं। हालांकि चौकन्नी उत्तर प्रदेश पुलिस एक घूमते हुए फर्जी डॉक्टर को पकड़ा है।

Advertisement

दरअसल, हुआ यूं कि नोएडा में एक शख्स ने घूमने के लिए डॉक्टर की पोशाक पहन ली और आराम से सड़कों पर घूम रहा था। इस बीच युवक की मुलाकात पुलिस से हो गई। पुलिस ने उससे पूछछात की तो उसने बताया कि वह एक डॉक्टर है। हालांकि पुलिस को इस बात पर यकीन नहीं हुआ तो उसने कई और सवाल किए, जिसके बाद उसका झूठ पकड़ा गया और सच्चाई उगल दी।

युवक ने कहा कि वह सड़कों पर घूमने के लिए बाहर निकला था और डॉक्टर की वर्दी पहनी थी। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और मामला दर्ज किया है।