ठेकेदारी : सड़क पास हुई कहीं और बनवा रहे कहीं और

438

गोरखपुर। गोला बाजार थाना क्षेत्र के लाहीडाड़ी ग्राम सभा के ग्रामीणों ने पीडब्लूडी द्वारा प्रस्तावित सड़क का कार्य अधूरा छोड़ने को लेकर शुक्रवार को दिन में प्रदर्शन किया। 2 घण्टे तक चले इस धरना/ प्रदर्शन के दौरान मौके पर किसी सक्षम अधिकारी के न पहुंचने पर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे।

Advertisement

गाँव के सम्भ्रांत नागरिक आलोक मणि त्रिपाठी ने उच्चाधिकारियों तक बात पहुँचाने की बात कह किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर प्रदर्शन खत्म करवाया।

ग्रामीणों का कहना है कि जानीपुर ताड़ीखाना से लाहोडाडी गाँव तक प्रधान मंत्री सड़क योजना के अंतर्गत ढाई किमी. तक रोड बनने का कार्य प्रस्तावित है। लेकिन ठेकेदार अपनी मनमानी चला रहा और लगभग डेढ़ किमी. तक ही सड़क का कार्य करके अधूरा छोड़ दिया।इस मामले को लेकर बीते तहसील दिवस पर भी शिकायत की गयी।लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया।

ग्रामीणों में अशोक, शिवप्रसाद, शिवराम, ओमप्रकाश, सच्चिदानंद, अनिल ओझा सुरेश मणि त्रिपाठी आदि का कहना है कि यदि मामले का निस्तारण नहीं हुआ तो यहाँ के ग्रामीण सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।