महंगा हुआ बस का किराया, अब गोरखपुर से कैसरबाग तक का देना होगा ₹354

477

लखनऊ। एक अप्रैल से टोल प्लाजा का टैक्स बढ़ने के कारण बुधवार से लखनऊ से बस का सफर महंगा हो गया है। अब यात्रियों को साधारण बस में सफर करने के लिए पहले से एक से लेकर दस रुपये तक अधिक चुकाने होंगे। सबसे अधिक टोल वाले रूट पर सर्वाधिक किराया बढ़ा है, जिसमें गोरखपुर रूट शामिल है।

Advertisement

कैसरबाग से गोरखपुर जाने पर अब 344 रुपये के बजाय 354 रुपये देना होगा। सीतापुर, लखीमपुर, गोंडा बलरामपुर आदि के किराए में एक रुपये की बढ़ोतरी हुई है। आलमबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डीके गर्ग ने बताया कि वाया आगरा एक्सप्रेसवे होकर जाने वाली एसी बसों के किराए में एक से दो रुपये बढ़े हैं।

आलमबाग से आगरा का वॉल्वो का जो किराया 956 रुपये था, वह 957 रुपये हो गया है। इसी प्रकार दिल्ली का किराया 1386 से बढ़कर 1388 रुपये हो गया है।