फर्जी राज नर्सिंग एंड पेरामेडिकल कॉलेज का संचालक अभिषेक यादव गिरफ्तार, क्या अब मिलेगा न्याय?

324
Advertisement

गोरखपुर में फर्जी पैरामेडिकल कॉलेज चलाकर हजारों छात्रों का भविष्य बर्बाद करने वाले अभिषेक यादव पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। लंबे समय से धरना दे रहे छात्रों को अब न्याय मिलने की उम्मीद है।

Advertisement

लखनऊ की हुसैनगंज कोतवाली पुलिस ने बुधवार को गोरखपुर के राज नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज जंगल अहमद अली शाह तुर्रा बाजार के संचालक अभिषेक यादव को उसके उसके कोतवाली क्षेत्र स्थित आवास से गिरफ्तार किया है।

उसके विरुद्ध कोतवाली व पिपराइच व लखनऊ के हुसैनगंज कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत हैं।

Advertisement

यह है मामला

फर्जी मान्यता को लेकर उसके कालेज में पढ़ने वाले सैकड़ों छात्र-छात्राएं पिछले तीन माह में दर्जन भर से अधिक बार प्रदर्शन कर चुके हैं।

लखनऊ के हुसैनगंज कोतवाली की पांच सदस्यीय टीम बुधवार भोर में अभिषेक यादव के कोतवाली क्षेत्र के दुर्गाबाड़ी स्थित आवास पर पहुंच गई।

Advertisement

टीम ने वहां से अभिषेक यादव को गिरफ्तार कर लिया और वह उसे वहां से लेकर लखनऊ चली गई।

Advertisement