संतकबीरनगर से सपा ने पप्पू निषाद को उतारा मैदान में

3009

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए आज 7 और प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। जिसमें संतकबीरनगर सीट से पप्पू निषाद को टिकट मिला है। पप्पू निषाद पूर्व में राज्य मंत्री भी रह चुके हैं।

Advertisement

इस सीट से बीजेपी ने पहले ही प्रवीन निषाद को मैदान में उतारा है। अब देखना होगा कि दो निषाद प्रत्याशियों की लड़ाई में विजेता कौन होता है हालांकि अभी बसपा की ओर से प्रत्याशी तय नहीं है। सूत्रों की माने तो बसपा प्रत्याशी से ही जीत और हार तय होगी।