ब्रेकिंग : पेटीएम को गूगल ने प्लेस्टोर से हटाया, सट्टेबाजी का आरोप

419
Advertisement

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट और फाइनैंशल सर्विस ऐप Paytm को गूगल ने बड़ा झटका दिया है। अपने नीतियों का हवाला देते हुए Google ने paytm को Play Store से हटा दिया गया है।

Advertisement

गूगल प्ले स्टोर से अभी पेटीएम के मुख्य ऐप को रिमूव कर दिया गया है जबकि दूसरे ऐप्स जैसे Paytm for business, Paytm Mall, Paytm Money आदि मौजूद हैं।

गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा, पेटीएम पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा है कि हम ऐसे एप को जगह नहीं दे सकते जो ऑनलाइन कैश वाले गेम्स, जुए या सट्टा का आयोजन करते हों। पेटीएम ‘PayTM First Games’ के ज़रिए पैसे जीतने का दावा करती है।

टेक क्रंच ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह फैसला इंटरनेट सर्च दिग्गज ने पेटीएम द्वारा ‘लगातार कंपनी की नीतियों के उल्लंघन’ के चलते लिया है।

Advertisement

रिपोर्ट में इस मामले से जुड़े सूत्र के हवाले से दावा किया गया है कि पेटीएम को इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू होने से ठीक एक दिन पहले डिलीट कर दिया गया है।

Advertisement