गंदगी और कीचड़ से बजबजाती गलियां नगर पंचायत बभनान की बनी पहचान

460

बस्ती। गली मोहल्लों में गंदगी के लगे अंबार, सफाई का नामोनिशान नही।बभनान नगर पंचायत में स्वच्छता अभियान की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां।

Advertisement

केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार भले ही ग्रीन बभनान ऑफ क्लीन बभनान बनाने में जुटी हुई हो मगर बभनान नगर पालिका परिषद की अनदेखी के चलते कस्बे के कई मोहल्ले गंदगी से पटे पड़े हैं।

और स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा दिखा रहे है ,गलियों में गंदगी कीचड़ से बजबजाती नालियां शायद नगर पंचायत का मुंह चिढ़ा रही है ,नगर पंचायत के मोहल्ला भगत सिंह नगर वार्ड नं0 4 जो कि बभनान पंचायत का हृदय है में गलियों का बहुत बुरा हाल है।

गलियां गंदगी से पटी पड़ी हैं। नालियां कीचड़ से बजबजा रही है। खाली पड़े स्थानों में बरसात का गंदा पानी भरा पड़ा है। मोहल्ला भगतसिंह नगर में मोहल्ले की गलियां गंदगी का भरमार है ।

मोहल्ले वासियों का कहना है कि कई बार नगर पंचायत में जाकर शिकायत की जा चुकी है। मगर नगर पंचायत का एक भी कर्मचारी देखने तक नहीं आया है।

सफाई कर्मी तो हफ्ते में एक बार ही गली में झाड़ू लगाने आता है।इसी क्रम में सभासद राधिका देवी प्रतिनिधि दिनेश सोनी ने शिकायत जिलाधिकारी से किया है ।

रिपोर्ट: दिलीप पांडेय