ब्रेकिंग: भाजपा नेता उपेंद्र दत्त शुक्ला का निधन, पैनेशिया अस्पताल में ली आखिरी सांस

783

गोरखपुर। पूर्वांचल के वरिष्ठ भाजपा नेता उपेंद्र दत्त शुक्ल का निधन हो चुका है। गोरखपुर के पेनेशिया अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि इनका निधन हार्ट फेल होने की वजह से हुआ है।

Advertisement

आपको बता दें कि उपेंद्र दत्त शुक्ल ने योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बन जाने कब बाद खाली हुए गोरखपुर संसदीय सीट से उपचुनाव लड़ा था।

उपेंद्र दत्त शुक्ला की गिनती भाजपा के कद्दावर नेताओं में की जा रही थी। यही वजह रही कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद भारतीय जनता पार्टी ने उनके ऊपर ही गोरखपुर संसदीय सीट का भरोसा जताया था।

पूर्वांचल में उपेंद्र दत्त शुक्ल की पहचान ब्राह्मण चेहरे के रूप में होती थी, संगठन और कार्यकर्ताओं में इनकी अच्छी पकड़ थी। प्रदेश में जब राजनाथ सिंह की सरकार थी, तो उपेंद्र दत्त गोरखपुर में पार्टी के जिलाध्यक्ष थे।

उपेंद्र विद्यार्थी जीवन से ही भाजपा के प्रति काफी निष्ठावान थे। विद्यार्थी परिषद की राजनीति में भी उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था।