धोनी के धुरंधरों ने किया आईपीएल 2018 की ट्रॉफी पर कब्ज़ा

490

आईपीएल के 11वें सीजन के खिताबी मुकाबले में चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) ने शेन वॉटसन की विस्फोटक पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 9 विकेट से हराकर खिताब पर तीसरी बार अपना कब्जा जमा लिया है।

Advertisement

शेन वॉटसन ने 57 बॉल पर नाबाद 117 रन की पारी खेली और वह अंत तक आउट नहीं हुए। अपनी इस मैराथन पारी के दौरान वॉटसन ने 11 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के जड़कर विरोधी टीम को मैच से बाहर ही कर दिया

इस शतकीय पारी की बदौलत CSK ने 9 बॉल शेष रहते यह मैच अपने नाम कर लिया। पारी की शुरुआत में डु प्लेसिस का विकेट गंवाने के बाद वॉटसन ने सुरेश रैना (32) के साथ दूसरे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी निभाई, जो चेन्नै की जीत में निर्णायक साबित हुई।