देश में बढ़े 4213 कोरोना मरीज, एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी संख्या

321

नई दिल्ली। देश में कोरोना का संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है। 10 मई की सुबह से 11 मई की सुबह तक जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में COVID-19 के 4213 नए केस सामने आए हैं। पूरे देश में COVID-19 के मामलों में यह एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा उछाल है।

Advertisement

आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस के चलते 2206 लोगों की मौत हो चुकी है. 20916 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं। कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने 10 मई को बताया कि महामारी से निपटने में दिल्ली और नौ राज्य की सरकारों की सहायता के लिए केंद्रीय दलों को भेजा जा रहा है।

इनमें तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. हर्षवर्धन ने कहा, ” केंद्र सरकार ने अब तक राज्य सरकारों को 72 लाख एन-95 मास्क और 36 लाख व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई किट) का वितरण किया है.” केंद्रीय मंत्री ने महामारी से निपटने में संघर्ष कर रहे ‘कोरोना योद्धाओं’ की भी सराहना की।