गोरखपुर में आज मिले 39 कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 1142

462

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार आज 20 जुलाई की शाम तक आए टेस्ट रिपोर्ट में 39 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।

Advertisement

इस तरह जिले में अब तक कुल 1142 मरीज पाए जा चुके हैं। जिसमें से 587 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 23 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बाकी 532 पॉजिटिव मरीजों का BRD मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, स्पोर्ट्स कॉलेज L1 अस्पताल, एयरफोर्स हॉस्पिटल गोरखपुर और पीजीआई लखनऊ में इलाज चल है।

गोरखपुर में आज पाए गए मरीज़

2 मरीज़ – रेलवे अस्पताल
1 मरीज़ – जटाशंकर
1 मरीज़- शक्तिनगर
1 मरीज़ – शाहपुर
1 मरीज़ – आजादनगर
1 मरीज़ – तुर्कमानपुर
1 मरीज़ – मोहद्दीपुर
1 मरीज़ – पादरी बाजार
1 मरीज़ – हुमांयुपुर
1 मरीज़ – गोरखनाथ
4 मरीज़ – हुमांयुपुर उत्तरी
2 मरीज़ – शास्त्रीपुरम विस्तार
1 मरीज़ – बिलन्दपुर
1 मरीज़ – नंदानगर
1 मरीज़ – राजघाट
1 मरीज़ – गुलहरिया
1 मरीज़ – बीआरडी मेडिकल कॉलेज कैम्पस
1 मरीज़ – सेमरा नम्बर 1
1 मरीज़ – बनकटा, बेलघाट
1 मरीज़ – बड़ागडी, कैम्पियरगंज
1 मरीज़ – पीपीगंज
1 मरीज़ – खैरटिका डिगर, गोला
1 मरीज़ – पड़ौली, गोला
1 मरीज़ – कोटियानायक, गोला

1 मरीज़ – बिसरा, गोला

1 मरीज़ – गोला बाज़ार

4 मरीज़ – मझगांवा, जंगल कौड़िया

1 मरीज़ – बेलीपार

1 मरीज़ – जंगल चौरी

1 मरीज़ – तहसील चौरी चौरा

1 मरीज़ – बरहुआ