लखनऊ,वाराणसी के बाद अब गोरखपुर में भी चलेगी बाइक टैक्सी..

383

गोरखपुर।

Advertisement

आए दिन लोगों को शहर में भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है जिससे लोगों को काफी दिक्कतें होती है। सबसे परेशानियां तो उन लोगों को झेलनी पड़ती है जो लोग अपना सफर तय करने के लिए ऑटो, रिक्शा का सहारा लेते हैं। मगर अब जल्द ही लोगों की परेशानियां दूर होने वाली है क्योंकि लखनऊ वाराणसी के तर्ज पर अब गोरखपुर में भी बाइक टैक्सी चलेगी।राज्य परिवहन प्राधिकरण के दिशा निर्देश पर गोरखपुर परिवहन प्राधिकरण ने भी बाइक टेक्सी का परमिट देना का काम शुरू कर दिया है।परमिट लेने के बाद कोई भी व्यक्ति या संस्था अपनी मोटरसाइकिल का कर्मशियल उपयोग कर सकता है।उपयोग करने वाले व्यक्ति ट्रेवल एजेंट या वाहन उपलब्ध करने वाले निजी संस्थाओ की बुकिंग कर सकता है।लोगो की सहूलियत के लिए सरकार ने यह निर्णय लिया है।