योगी सरकार ने 32 हजार अनुदेशकों की भर्ती प्रक्रिया की निरस्त..

308

अभी कुछ दिन पहले ही सूबे की योगी सरकार ने चार हजार उर्दू शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया निरस्त करने के बाद अब अनुदेशकों की भर्ती भी निरस्त कर दी है।जिसके बाद अभ्यर्थियों में सरकार के खिलाफ रोष और मायूसी का माहौल है।आपको बताते चले कि सूबे की योगी सरकार ने सपा राज में शुरू की गई 32022 खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों की भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया है. राज्य सरकार ने भर्ती प्रक्रिया रद्द करने के पीछे की वजह निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के मापदंड के विपरीत होने को आधार बताया है।आरटीई के तहत 100 से अधिक छात्रों वाले वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों में एक अंशकालिक अनुदेशक की नियुक्ति की जा सकती है. प्रदेश में अखिलेश यादव सरकार ने 2016 में बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से चल रहे सौ से कम छात्र वाले विद्यालयों में भी 32022 कार्यानुभव शिक्षा, शारीरिक शिक्षा और खेलकूद अनुदेशकों भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी. इसके तहत प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक अनुदेशक को 11 महीने के मानदेय पर संविदा पर रखना था। योगी सरकार के उठाये गए इस कदम के बाद अभ्यर्थियों में गुस्सा है,छात्रों का कहना हैं एक तो ये सरकार रोजगार देने में नाकाम हैं ऊपर से जिसके पास रोजगार हैं उसे ये सरकार बेरोजगार बनाने पर अड़ी हुई है।

Advertisement