प्रेमियों का इंतजार खत्म, प्रेम का त्यौहार आज

419

फरवरी का महीना आते ही युवा मन उमंगों से भर जाता है। सात फरवरी से वैलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है। 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। वैलेंटाइन डे मतलब ‘प्यार के इजहार का दिन’। युवा वर्ग इसका बेसब्री से इंतजार करते है। गुरुवार को युवाओं के इंतजार का दिन समाप्त हो गया। कहने को तो वैलेंटाइन प्यार-मोहब्बत का दिन होता है। प्रेमी-जोड़े एक दूसरे से प्यार का इजहार करते है। इस मौके को खास और यादगार बनाने के लिए वे एक-दूसरे को गिफ्ट देते है।वैसे तो प्यार का कोई मोल नहीं होता, लेकिन प्यार के इस त्योहार को कारोबार से जोड़ कर देखा जाता है। कारोबारी बेसब्री से इस मौके का इंतजार करते हैं। बाजारों में उपहारों की बहार छाई हुई है। दुकानों पर युवाओं की भीड़ देखी जा रही है। क्लब रोड स्थित इमोशंस के दीपक कुमार बताते हैं कि इस खास दिन को देखते हुए उपहारों की खास तरह से सजाई गई है। खास बात तो यह भी है कि विभिन्न होटल-रेस्तरां भी वैलेंटाइन डे को भुनाने के लिए खासे उत्साहित हैं।विभिन्न वेरायटी में हैं उपहारबाजार में वैलेंटाइन डे पर प्यार का इजहार करने के लिए युवाओं के लिए उपहारों की भरमार है। बाजार में लव बर्ड, की-चैन, लव हर्ट, लव पीजन, म्यूजिकल डांसिंग डॉल, कोटेशन प्लेट, लव विंड चार्म तथा चॉकलेट युवाओं को खूब आकर्षित कर रहे हैं।

Advertisement

ग्रीटिंग्स कार्ड की भी खूब डिमांड

मोबाइल क्रांति के इस युग में भले ही ग्रीटिंग्स कार्ड की जगह एसएमएस ने ले ली हो, लेकिन ग्रीटिंग्स कार्ड्स आज भी वैलेंटाइन डे पर उतना ही महत्व रखते हैं, जितना दस साल पहले रखते थे। वेलेंटाइन पर बाजार में वेलेंटाइन डे विशेष के बेहतरीन ग्रीटिंग्स कार्ड्स उतारे गए हैं। जो दो सौ रुपए से लेकर हजार रुपए तक की कीमत में उपलब्ध हैं।कार्ड में रोज, हार्ट, पिक्चर कार्ड व फोल्डिंग कार्ड वगैरह हैं। इस वेलेंटाइन डे पर कई कंपनियों ने अनोखे लव लेटर भी पेश किए हैं। इन लव लेटर्स पर तस्वीर के साथ-साथ बहुत ही खूबसूरत थॉट्स भी लिखे हुए हैं। इन लेटर्स को आप अपनी फीलिंग्स के मुताबिक चुन सकते हैं।