दीवाली से पहले मरीजों को मुख्यमंत्री का तोहफा

358

गोरखपुर को दीवाली के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक और तोहफा दिया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री ने करीब डेढ़ करोड़ की लागत से जिला अस्पताल में बने दस यूनिट वाले डायलसिस सेंटर का उद्घाटन किया। डायलसिस सेंटर पर अब हर रोज साठ मरीजों का इलाज हो सकेगा। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। डायलसिस सेंटर का निर्माण हेरीटेज हास्पिटल लिमिटेड वाराणसी ने कराया है।

Advertisement

उद्घाटन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल के मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल जानने के साथ चिकित्सीय सुविधा के संबंध में फीडबैक भी लिया।
सीएम योगी ने ऐलान किया कि प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालय में सरकार डायलसिस केन्द्र की स्थापना करेगी। उन्होंने कहा कि किडनी रोगियों की संख्या में निरन्तर वृद्धि हो रही है इसलिए निशुल्क डायलसिस की व्यवस्था से रोगियों को अत्यन्त सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आयुष्मान भारत कार्यक्रम की शुरूआत स्वास्थ्य के क्षेत्र में आजादी के बाद अत्यन्त महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में जनता कल्याण हेतु एक महान उपलब्धि है।