गोरखपुर के शिवपुर सहबाजगंज में एक ऑटो ड्राइवर की गला रेत कर हत्या

634

गोरखपुर के शिवपुर सहबाजगंज में आज एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी जहाँ एक ऑटो ड्राइवर की गला रेट कर हत्या कर दी गयी पूरा मामला गुलरिहा के जंगल शिवपुर सहबाजगंज में 30 वर्षीय ऑटो चालक रामकरन की रविवार की रात में गला रेत कर हत्या कर दी गई। हत्यारोपित की पत्नी ने सोमवार की सुबह पादरी बाजार पुलिस चौकी पर पहुंच कर सूचना दी। बताया कि उसके पति ने हत्या की है। पुलिस ने फिलहाल महिला उसकी बेटी और बेटों को हिरासत में लेकर पति की तलाश शुरू कर दी है। घर के सामने लगे सीसी टीवी कैमरे से भी पुलिस कुछ सुराग जुटा रही है। जंगल शिवपुर सहबाजगंज में शाहपुर गीतावाटीका निवासी उमेश गुप्ता का तीन कमरे का टीनशेड का मकान है। उन्होंने बिहार गोपालगंज मोहम्मदपुर मोड़ के कटया निवासी उमेश प्रसाद को किराये पर दे रखा है। उमेश अपने परिवार के साथ यहां रहता है। उमेश प्रसाद रिक्शा चलाता है जबकि उसकी पत्नी लोगों के घरों में चौका-बर्तन का काम करती है।

Advertisement