गोरखपुर की 22 वर्षीयआयशा खान भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त बनी

1274

गोरखपुर की 22 वर्षीय आयशा खान को एक दिन के लिए भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त बनाया गया है. आयशा ने इस मुकाम के लिए ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा है कि “मैं खुशकिस्मत हूँ जो मुझे ये मौका मिला”।

Advertisement

आयशा ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि मैं मानवाधिकार और लैंगिक समानता के लिए जमीनी स्तर पर काम करना चाहती हूं।

हाई कमिश्नर फॉर अ डे’ प्रतियोगिता

हाई कमिश्नर फॉर अ डे प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, जिसमे विजयी प्रतिभागी को एक दिन के लिए उच्चायुक्त बनाया जाता है। इस बार गोरखपुर की आयशा खान ने यह प्रतियोगिता को जित कर एक दिन के लिए भारत में ब्रिटेन की हाई कमिश्नर बनीं।

इस प्रतियोगिता में 18 से 23 साल तक की लड़कियां हिस्सा ले सकती थी जिसमे देश के विभिन्न क्षेत्रों से लड़कियों ने हिस्सा लिया,आयशा खान ने भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ली, जिसमे विजयी होकर आयशा ने गोरखपुर का मान बढ़ा दी।

दिल्ली के खालसा डिग्री कॉलेज से पत्रकारिता में स्नातक 22 वर्षीय आयशा अहिंसा, लैंगिग समानता, मानवाधिकार जैसे मुद्दे पर हमेशा से सक्रिय रही हैं, वो कहती हैं शायद इसी वजह से उनको यह मुकाम मिला।
भारत में ब्रिटेन के उप उच्चायुक्त डोमिनिक एस्क्वीथ ने भी आयशा के साथ काम कर प्रसन्नता जताई।आयशा मानवाधिकार और लैंगिक समानता पर जमीनी स्तर से काम करने की इच्छा जाहिर की है।