क्या योगी आदित्यनाथ का कैराना उपचुनाव में चलेगा जादू! कल कैराना में डाले जाएंगे वोट..

547

कल कैराना लोकसभा उपचुनाव के लिए डाले जाएंगे वोट,आपको बताते चले बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के देहांत के बाद ये सीट खाली हुई थी जिसके बाद कल इस सीट पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जाने हैं।बीजेपी की ओर से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैराना सीट के लिए जम कर प्रचार प्रसार किया है परन्तु वही दूसरी तरफ स्थानीय लोगो की माने तो एसपी-आरएलडी का प्रत्याशी बीजेपी पर भारी हैं।क्योंकि एसपी आरएलडी के गठबंधन को बहुजन समाज पार्टी ने भी समर्थन दिया है।अब कल जबकि वोट डाले जाने हैं तो आने वाला समय बतायेगा कि क्या कैराना उपचुनाव का परिणाम गोरखपुर और फूलपुर की तरह रहेगा या उससे अलग।

Advertisement