कल गोरखपुर आ रही है लोक आयुक्त प्रशासन की टीम

533

गोरखपुर । प्रदेश को भ्रष्टाचार व कुप्रशासन मुक्त बनानेे हेतु लोक आयुक्त प्रशासन की चार सदस्यीय टीम जिसमें अन्वेषण अधिकारी कमर मजीद, समीक्षा अधिकारी श्वेताक्ष मिश्रा, सहायक समीक्षा अधिकारी अंकित अग्रवाल एवं अनिल कुमार 6 सितम्बर को जनपद में आयेगी। सहायक समीक्षा अधिकारी अंकित अग्रवाल द्वारा यह सूचना दी गयी कि टीम के आगमन के उपरान्त जिलाधिकारी एवं जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात करेगी।
श्री अग्रवाल द्वारा बताया कि यह टीम दो दिन जनपद में रहकर जनपद के जन-मानस के मंत्री, विधायक एवं लोक सेवकों के विरूद्ध शिकायत को सुनेगी व उनका निस्तारण कराया जायेगा। इस दौरान शिकायतकर्ता अपनी-अपनी शिकायत प्रस्तुत कर सकते है।
उन्होंने बताया कि 7 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक सर्किट हाउस सभागार में बैठक कर लोगों से मुलाकात करके अधिकारिता एवं परिवाद दाखिल करने की जानकारी देगी व उनकी शिकायतों को सुनेगी व उनका निस्तारण करने का प्रयास करेगी। इस दौरान आम जन-मानस उपस्थित होकर नियमानुसार अपनी लिखित शिकायत व समस्या को लोक आयुक्त के अवलोकन एवं निस्तारण हेतु प्रस्तुत कर सकते है।

Advertisement