“प्रदेश कार्यसमिति में सदस्य बनाए जाने पर बीजेपी नेतृत्व को कोटि-कोटि धन्यवाद” : लक्ष्मी शंकर शुक्ला

7774

संदीप त्रिपाठी

Advertisement

गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी किन्नू गठित प्रदेश कार्यसमिति में सदस्य बनाए जाने पर हर्ष ज्ञापित करते हुए भाजपा नेता लक्ष्मी शंकर शुक्ला ने बीजेपी नेतृत्व को मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी , प्रदेश अध्यक्ष श्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय जी को आभार ज्ञापित किया।

उन्होंने कहा की ये चिल्लूपार की जनता का स्नेह और प्यार है की आज इस जगह स्थान मिला है एवं समस्त पदाधिकारियों को हार्दिक धन्यवाद देता हूँ, अभिनंदन करता हूँ। राष्ट्रीय नेतृत्व को धन्यवाद देता हूँ। आपसे यह वादा करता हूँ , कि आपकी आवाज अब आप के बीच एक बार पुनः जोर शोर से उठेगी, ईमानदारी से उठेगी। अपने लिए नहीं आपके उठेगी। उन्होंने कहा की कुछ दिनों की छुट्टी के बाद आपके बीच हर समय फिर पूरी ईमानदारी के साथ, पार्टी के लिए काम करूँगा।