प्रवासी मजदूरों को लेकर गुजरात से ओडिशा आ रही बस का एक्सीडेंट

357
Advertisement

कोरोना महामारी की वजह से देशभर में लॉकडाउन के दूसरे चरण का आज आखिरी दिन है। 25 मार्च से ही देशभर में लॉकडाउन है जो जहां है वहीं रुक गया है।

कल से तीसरा चरण शुरू होगा लेकिन उसके पहले ही केंद्र सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी कामगारों और छात्रों को उनके घर वापस बुलाने की अनुमति राज्य सरकारों को दे दी है। सरकार भी तमाम प्रवासी मजदूरों को वापस उनके घर लाने के लिए काम भी कर रही है और ये सिलसिला जारी भी है।

Advertisement

आज प्रवासी मजदूरों को गुजरात से ओडिशा लेकर आ रही बस का एक्सीडेंट हो गया। ये एक्सीडेंट ओडिशा के गंजाम और कंधमाल की सीमा पर कलिंगा घाट के समीप दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस हादसे में बस के चालक समेत पांच लोग घायल हो गए.

सूचना मिलते ही पुलिस दमकलकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गई. इस बस में तीन महिलाओं समेत 57 लोग सवार थे. इन सभी को बस से गंजाम ले जाया जा रहा था.

Advertisement

दुर्घटना का कारण वाहन चालक के मार्ग से परिचित न होने को बताया जा रहा है. इस संबंध में उदयगिरी के एसडीपीओ जेके बेहरा ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं.

यह 24 घंटे के अंदर तीसरी वाहन दुर्घटना है. तीन हादसों के बाद प्रदेश के परिवहन मंत्री पद्मनाभ बेहरा ने अब यात्रा का मार्ग परिवर्तित करने को कहा है. बेहरा ने कहा है कि बसें अब बौद्ध-ओड गांव मार्ग से गंजाम पहुंचेंगी.

Advertisement

Advertisement