महाराजगंज में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति, भाई, बहनोई के खिलाफ कोरोना फैलाने का मुकदमा दर्ज

386

महराजगंज। पनियरा पुलिस ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक, उसके भाई व बहनोई के खिलाफ लॉकडाउन का उलंघन करने और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि पनियरा क्षेत्र के रतनपुरवा के रहने वाला युवक 26 अप्रैल को ट्रक में मास्क लादकर गोरखपुर आया था। उसके साथ उसका भाई रमई भी ट्रक में बैठकर आया।वहां से उसका सरहरी का रहने वाला बहनोई रामअचल बाइक से उसे रतनपुरवा गांव ले गया, जबकि भाई ट्रक लेकर सिलीगुड़ी चला गया। गांव में रमई की तबीयत खराब होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे जिला अस्पताल में आइसोलेट कर नमूना जांच के लिए भेजा।29 अप्रैल की रात आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव मिला। पुलिस ने तीनों की लापरवाही पाए जाने पर युवक, उसके भाई व बहनोई के खिलाफ एपेडेमिक एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।आपको बता दें कि इससे पहले महाराजगंज में 6 जमातियों को कोरोना पोसिटिव पाया गया था। लेकिन उपचार के बाद उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया और उसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।जमातीयों के ठीक होने के बाद महाराजगंज को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया था। लेकिन पनियरा की युवक पुराना टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद महाराजगंज फिर से कोरोना संक्रमित जोन में आ चुका है।

Advertisement