घर में घुस आया मगरमच्छ, खटपट की आवाज सुन ग्रामीण ने देखा तो उड़ गए होश

542

फर्रुखाबाद। यूपी के फर्रुखाबाद में रात में सो रहे ग्रामीण की नींद तब खुल गई जब उसे खटपट की आवाज सुनाई दी, नींद खुली तो जो चीज उसने आंखों के सामने देखा उससे उसके होश उड़ गए।

देर रात्रि ग्रामीण राजेंद्र सिंह की चारपाई के पास घर मे मगरमच्छ पहुंचने से मचा हड़कंप।

Advertisement
बैठक में सो रहा ग्रामीण ने खटपट की आवाज सुन जागकर देखा तो अपनी चारपाई के पास मगरमच्छ बैठा देखकर होश फाख्ता हो गए। बैठक में ग्रामीण के चिल्लाने पर अंदर घर में सो रहे परिजन ने जागकर मचाया शोर।

घर में मगरमच्छ निकलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मगरमच्छ को निकालने का काफी किया प्रयास।

जब ग्रामीणों के प्रयास से मगरमच्छ बाहर नहीं निकला तो डायल 112 पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस वन विभाग अधिकारियों को सूचना दी।

सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे वन रेंजर यतेंद्र भान सिंह ने मगरमच्छ को पकड़कर बूढ़ी गंगा में छोड़ा।

ग्रामीणों के अनुसार गांव से कई मवेशी भी हो चुके हैं गायब जिससे ग्रामीण हैं भयभीत।