रिवाल्वर रानी बनी दुल्हन, पहले किया हवाई फायर फिर चढ़ी वरमाला के स्टेज पर

828

लखनऊ। लोगों के कितने अजीब अजीब शौक होते है ये किसी से छिपा नहीं है। लेकिन इन शौक के चक्कर में कई लोग हवालात पहुंच जाते हैं तो कई को शर्मशार होना पड़ता है।

Advertisement

ऐसा ही कुछ हुआ प्रतापगढ़ के जेठवारा थाने के पास एक गांव में जहां रविवार रात एक शादी में दुल्हन ने लाइसेंसी रिवाल्वर से पहले गोली चलाई फिर दूल्हे को वरमाला पहनाई।

— Gorakhpur Live (@liveGorakhpur) May 31, 2021

लाल जोड़े में सजी दुल्हन के हर्ष फायरिंग करने का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया में वायरल हुआ।