प्रियंका गांधी का PM मोदी पर हमला, रैली में भीड़ जुटाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही सरकार

334

लखनऊ। जैसे जैसे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे राजनीतिक दलों द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी तेजी से शुरू हो गया है। आये दिन बीजेपी के बड़े नेताओं द्वारा रैली की जा रही है और रैली में जबरदस्त भीड़ हो रहा। भीड़ इतनी कहाँ से कैसे आ रही इसको बताया है प्रियंका गांधी ने। प्रियंका ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि मोदी जनता के पैसों का दुरुपयोग अपने प्रचार काम मे लगा रहे। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि:

Advertisement

लॉकडाउन के दौरान जब दिल्ली से लाखों श्रमिक बहन-भाई पैदल चलकर उप्र में अपने गांवों की तरफ लौट रहे थे, उस समय भाजपा सरकार ने श्रमिकों को बसें उपलब्ध नहीं कराई थीं।

लेकिन, पीएम और गृहमंत्री की रैलियों में भीड़ लाने के लिए सरकार जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपए खर्च कर रही है।