बांसगांव में इस बार परिवर्तन होगा सपा की साइकिल दौड़ेगी :संदीप पांडेय

296

गोरखपुर। 2022 का बिगुल बज चुका है सभी पार्टियां दमखम के साथ चुनावी मैदान में पूरी तरह से अपने आप को साबित करने में जुट गई हैं।

Advertisement

बात अगर बांसगांव विधानसभा की करे तो लंबे समय से देखा जाए तो यहां पर सांसद विधायक का विरोध देखने को मिलता है चाहे वह विधानसभा का कोई भी क्षेत्र हो।


देवरार निवासी संदीप पांडेय ने समाजवादी पार्टी का दामन थामने के बाद कहा कि बांसगांव विधानसभा में इस बार बदलाव होगा जनता बदलाव के मूड में है। जनता विकल्प ढूंढ रही है और समाजवादी पार्टी बेहतर विकल्प बनकर इस बार विधानसभा चुनाव में आ चुकी है।


बासगांव की जनता लगातार पांच साल ठगी गई है । जिसका खामियाजा इस बार भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को भुगतना पड़ेगा। लंबे समय से बांसगांव विधानसभा और लोकसभा में एक परिवार का कब्जा हो चुका है और इस क्षेत्र की जनता को गुमराह करने का काम करते हैं।

इस बार जनता बांसगांव में परिवर्तन के मूड में है और सपा की साईकिल इस बार फर्राटा भरेगी।