5 सितंबर को ताली थाली बजाकर बेरोजगार युवा सरकार तक पहुंचाएंगे अपनी आवाज

992

गोरखपुर। देश में बढ़ती बेरोजगारी और सरकार द्वारा भर्ती प्रक्रिया में लेट लतीफ से परेशान बेरोजगार युवकों ने अब ताली और थाली बजा कर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का निर्णय लिया है। पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर शाम पांच बजे बेरोजगार युवक पांच मिनट तक ताली और थाली बजा कर सरकार की नीतियों का विरोध करेंगे।

Advertisement

कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रतियोगी छात्र एकता के बैनर तले छात्र सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार कर रहे हैं। गोरखपुर के रहने वाले प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश की योगी और केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है।

सरकार के पास युवाओं के भविष्य को लेकर कोई विजन नहीं है। इसी के विरोध में सभी बेरोजगार युवा आने वाले 5 तारीख को ताली और थाली पीटेंगे। प्रदीप ने ये भी अनुरोध किया कि अन्य छात्र भी इस मुहिम भी शामिल हो जिससे सरकार की नींद खुले और सरकार रोजगार का प्रबंध करे।