साहित्य, कला संस्कृति एवं पत्रकारिता को एक मंच पर लाने का प्रयास है “मंथन”

390

गोरखपुर। गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब का हमेशा से ही सामाजिक, साहित्यिक, राजनैतिक, कला संस्कृति व पत्रकारिता से सरोकार रहा है। समय समय पर प्रेस क्लब अपने दायित्यों का निर्वहन करता रहता है। इसी क्रम में आगामी 19 व 20 दिसम्बर को गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब द्वारा दो दिवसीय साहित्यिक मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमे विभिन्न क्षेत्रों जानी मानी हस्तियां शामिल हो रही है।

Advertisement

पूर्वांचल के विकास को लेकर भी चर्चा होगी साथ ही कला संस्कृति, साहित्य, पत्रकारिता के साथ कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

उक्त जानकारी देते हुए गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के अध्यक्ष मार्कण्डेय मणि त्रिपाठी ने बताया कि प्रेस क्लब हमेशा सामाजिक सरोकार से जुड़ा रहा है और अपनी ज़िम्मेवारियों के प्रति सजग रहा है इसी के तहत गोरखपुर में दो दिवसीय साहित्यिक मंथन कार्यक्रम का आयोजन 19 व 20 दिसम्बर को अयोजित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है। इसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों की जानी मानी हस्तिया शिरकत करेंगे। राजनीतिक, साहित्य, सिनेमा, रंगमंच व मीडिया का कई सत्र में विमर्श के साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी अवसर प्रदान किया जाएगा, इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा।