कोरोना को लेकर मोदी सरकार क्या सच में गंभीर है या फिर बस सब यूं ही चल रहा?

429

नीतीश गुप्ता, गोरखपुर। पूरे देशभर में कोरोना का कहर जारी है। आए दिन देश में हजारों केस कोरोना के सामने आ रहे हैं जिनमें मरने वालों की संख्या भी शामिल है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आये दिन कोरोना को लेकर टीवी पर जनता को संबोधित भी कर रहे हैं मगर जब वो खुद भारी भीड़ को खुलेआम संबोधित करते तो लोगों के मन में सवाल ये खड़ा होता है कि क्या मोदी सरकार कोरोना को लेकर गंभीर है या फिर बस तमाम बातें टीवी तक ही सीमित है?

Advertisement

सवाल भी लाजमी है क्योंकि कुछ नवंबर माह में बिहार में हुए चुनाव ने इसपर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। बिहार चुनाव में खुलेआम कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गयी थी। पार्टी चाहे जो भी हो चुनाव के समय सभी ने कोरोना को मजाक बनाकर रख दिया था।

देश के प्रधानमंत्री खुद हजारों लोगों को चुनाव रैली में भाषण देते नजर आए वो अलग बात है कि बात बात में वो कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक भी कर रहे थे कि आपस में सोशल डिस्टेंस मेन्टेन रखे रहें।

बिहार चुनाव खत्म होने के बाद जब परिणाम घोषित हुआ तो जीत NDA की हुई और फिर क्या बिहार का जश्न दिल्ली में मनाने के लिए बीजेपी ने मुख्यालय पर भव्य आयोजन रखा जिसका नाम दिया गया “धन्यवाद बिहार”।

पीएम पर सवाल इसलिए उठ रहा क्योंकि उन्हें दिल्ली की स्थिति पता थी बावजूद इसके उन्होंने बीजेपी मुख्यालय पर हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ इक्क्ठा कर धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें देश के गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई दिग्गज नेता मोजूद थे।

ये सब हुआ तब महामारी एक्ट का कोई मायने नहीं था क्योंकि कार्यक्रम खुद सत्ताधारियों का था।