गोरखपुर समेत यूपी के 15 जिलों में लॉक डाउन की घोषणा

1966

गोरखपुर। नावेल कोरोना वायरस की बढ़ती गंभीरता को देखकर उत्तर प्रदेश सरकार ने गोरखपुर सहित उत्तर प्रदेश के कई बड़े शहरों में लॉक डाउन की घोषणा कर दी है। यह लॉक डाउन कल से प्रभावी होगा।

Advertisement

जिन शहरों में लॉक डाउन की घोषित हुआ है उनके नाम हैं आगरा, लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, बरेली, आजमगढ़, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, अलीगढ़, गोरखपुर और सहारनपुर।

आपको बता दें कि आज ‛जनता कर्फ्यू’ है जिसे कल सुबह तक बढ़ाया गया है और कल सुबह से ही लॉक डाउन शुरू होगा।

आपको बता दें कि जनता कर्फ्यू जहां ऐच्छिक था वहीं लॉक डाउन अनिवार्य होगा। इसका अर्थ यह हुआ कि जनता कर्फ्यू में प्रशासन किसी को जबरदस्ती घर पर नहीं रोक रहा था लेकिन लॉकडाउन घोषित होने के बाद आम लोगों को बिना अति महत्वपूर्ण कार्य के बाहर जाने पर रोक होगी।

अगर आप बाहर निकलते हैं तो आपको बाहर निकलने की ठोस वजह बतानी होगी।