युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा कल से स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का होगा आयोजन

526

युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा जनपद स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन कल दिनांक 01/12/2023 को प्रातः 10 बजे से बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में किया जाएगा ।युवा उत्सव कार्यक्रम में निम्न प्रतियोगिताएँ आयोजित करायी जाएंगी।

Advertisement

सांस्कृतिक अववय
१. लोकगीत (समूह )
२.लोकनृत्य (समूह)
३.लोकगीत (एकल )
४. लोकनृत्य (एकल )

जीवन कौशल अववय

१. कहानी लेखन
२.पोस्टर
३. फोटोग्राफी
४.भाषण (Declamation)

प्रतिभागी कलाकारों की आयु 12 जनवरी 2024 को 15 से 29 वर्ष के मध्य होने की अनिवार्यता होगी ।

उपरोक्त विधाओं में विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा ।साथ ही विजेता प्रतिभागी उपरोक्त स्थल पर ही दिनांक ०२/१२/२३ को होने वाली मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकेंगे ।
मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के विजित प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता व् आगे राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रतिभाग कर सकेंगे ।