आज से रोस्टर खत्म अब हफ्ते में 5 दिन खुलेंगी सभी दुकानें, 4 थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन

584

गोरखपुर। चार थाना क्षेत्रों में पूर्ण लॉकडाउन लगाने के साथ ही जिला प्रशासन ने जिले में दुकानों को खोलने को लेकर रोस्टर की व्यवस्था समाप्त कर दी है।

Advertisement

आज मंगलवार से सभी दुकानें सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक खुल सकेंगी। हर सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक दुकानें खुलेंगी।

शासन की ओर से लागू साप्ताहिक पाबंदी (शनिवार व रविवार) के दौरान व कंटेन्मेंट जोन में दुकानें नहीं खुलेंगी।

तीन महीने से रोस्टर के अनुसार खुल रही थीं दुकानें

उल्‍लेखनीय है कि पिछले करीब तीन महीने से जिले में रोस्टर के अनुसार ही दुकानें खुल रही हैं। सप्ताह में तीन-तीन दिन अलग-अलग दुकानों को खोलने का निर्देश दिया गया था।

चार थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन के फैसले से निराश व्यापारियों को रोज दुकानें खुलने के फैसले से राहत भी मिलेगी।

जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि जिन क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या अधिक है, वहां लॉकडाउन लगाया जा रहा है। ऐसे में अब रोस्टर की जरूरत नहीं है।