कोरोना वायरस के चलते न्यूयॉर्क में इमरजेंसी का ऐलान, हेल्पलाइन नंबर जारी

519

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते हुए न्यूयॉर्क में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है. न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कूमो ने इसकी घोषणा की. उन्होंने एक ट्वीट में इसका ऐलान करते हुए कहा कि समय-समय पर न्यूयॉर्क के लोगों को इसका अपडेट दिया जाता रहेगा. इमरजेंसी के दौरान प्रशासन कई कड़े कदम उठाता है, जिनमें लैब स्पेस को लीज पर लेने या हायर करने जैसे कदम शामिल हैं. इससे स्थानीय स्वास्थ्य विभाग को त्वरित गति से किसी स्थिति से निपटने में मदद मिलेगी.

Advertisement

न्यूयॉर्क के गवर्नर ने कहा कि इमरजेंसी के दौरान किसी भी चीज की कीमत बढ़ाना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. गवर्नर ने न्यूयॉर्क के लोगों से अपील की है कि वे हैंड सैनिटाइजर जैसी चीजों की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी की सूचना दें.

ऐसी स्थिति में लोगों से शिकायत दर्ज करने का आग्रह किया गया है. इसके लिए गवर्नर ने हेल्पलाइन नंबर 800-697-1220 भी जारी किया है. अन्यथा https://dos.ny.gov/consumerprotection/ पर शिकायत दर्ज करने की अपील की गई है.